Between vs Among In Hindi
आपका हमारे ब्लॉग इंग्लिश-टीचू में स्वागत है, आज इस आर्टिकल (Between vs Among In Hindi) में हम Between और Among के बीच में अंतर जानेंगे और सीखेंगे की अंग्रेजी में इन दोनों का प्रयोग किस प्रकार किया जाता है।
इन दोनों का ही हिंदी में अर्थ होता है “के बीच में”। दोनों का एक जैसे अर्थ होने की वजह से छात्र हमेशा भ्रमित रहते है की इन दोनों में से किस का प्रयोग किया जाए। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते है की इन दोनों शब्दों Between vs Among In हिंदी में क्या फर्क होता है।
Among / Between Meaning In Hindi = के बीच में
Between vs Among In Hindi
Between Meaning In Hindi
“Between” का प्रयोग अंग्रेजी वाक्य बनाने में हम तब करते है जब हमें दो लोगों या दो वस्तुओं के बीच में सम्बन्ध दर्शाना होता है।
For Example:
- मेरा शहर दो नदियों के बीच है।
- My city is between two rivers.
- मेरा जूता कुर्सी और मेज के बीच में है।
- My shoe is between the chair and the table.
- मेरा भाई अपने दोस्तों के बीच बैठा है।
- My brother is sitting between his friends.
- (When the number of friends is only two.)
- वह लारा और जॉन के बीच में बैठा था।
- He was sitting between Lara and John.
- राम और मोहन के बीच इन केक का वितरण करें।
- Distribute this cake between Ram and Mohan.
- हरियाणा दिल्ली और पंजाब के बीच में स्थित है।
- Haryana is located between Delhi and Punjab.
Between vs Among In Hindi
Among Meaning In Hindi
इसके विपरीत “Among” का प्रयोग अंग्रेजी वाक्य बनाने में हम तब करते है जब हमें तीन या तीन से अधिक लोगों या वस्तुओं के बीच में सम्बन्ध दर्शाना होता है।
For Example:
- वे भीड़ के बीच भाग रहे हैं।
- They are running among the crowd.
- मेरा भाई अपने दोस्तों के बीच बैठा है।
- My brother is sitting among his friends.
- (When the number of friends is 3 or more.)
- चारों बच्चों के बीच केक वितरित करें।
- Distribute the cake among four children.
- उसने हम तीनों के बीच चॉकलेट बांटी।
- He distributed chocolate among the three of us.
- मुझे कई फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल टीम में चुना गया।
- I got selected on the football team among many football players.