Conditional Sentences In Hindi | Conditional Sentences Type 1 2 3

Definition Of Conditional Sentences In Hindi

Conditional Sentences In Hindi – जब एक वाक्य के कार्य का होना दूसरे वाक्य के कार्य के पूरा होने पर निर्भर करता है, तो उसे हम Conditional Sentences कहते है। इस प्रकार के वाक्यों का उपयोग वास्तविक (Real) या काल्पनिक सिचुएशन (Hypothetical Situation) के बारे में बात करने के लिए किया जाता है।

आसान शब्दों में:- जब किसी कार्य का पूरा होना किसी शर्त के पूरा होने पर निर्भर करता है तो उसे हम कंडीशनल कहते है। जैसे – अगर वह मुझे पार्टी में बुलाएगा, तो ही मैं पार्टी में जाऊँगा।

Conditional Sentences Rules चार प्रकार के होते है। प्रत्येक Conditional संभावना (Possibility) की एक अलग डिग्री को व्यक्त करता है।

आइये एक-एक करके इन चारो Conditional Sentences Rules के बारे में विस्तार से जानते है।

Mainly There Are Four Types of Conditional Sentences Rules

  1. Zero Conditional Sentence (Type-0)
  2. First Conditional Sentences (Type-1)
  3. Second Conditional Sentences (Type-2)
  4. Third Conditional Sentences (Type-3)

Zero Conditional Sentences Type- 0

इस प्रकार के वाक्यों में हम General Truths  या Scientific Facts  पर बात करते है जो आमतौर पर सच होते है। इस प्रकार के वाक्यों में किसी भी प्रकार की कोई शर्त नहीं होती। जैसे: – पानी १०० डिग्री से ज्यादा गरम करने पर उबलने लगता है।

पहचान: – अगर ये होता है, …. तो ये होता है।

Rule: – If/When + Present Simple,…Present Simple.

Examples: –

  • अगर बर्फ पिघलती है, तो वह पानी में बदल जाती है।
  • If the ice melts, it converts into water.
  • अगर लोग ज्यादा खाते है तो वो मोटे हो जाते है।
  • People get fat if/when they eat excessively..
  • अगर मैं दूध पीता हूँ, तो मुझे ऊर्जा मिलती है।
  • If/When I drink milk, I get energy.
  • यदि आप पानी को १०० डिग्री से ऊपर गरम करते हो, तो वह उबलने लगता है।
  • If you heat water above 100 degrees, it boils.

First Conditional Sentences Type-1

इसका प्रयोग ऐसी स्थिति या अवस्था का वर्णन करने के लिए किया जाता है जिसको भविष्य में प्राप्त किया जा सकता है या भविष्य में प्राप्त करने योग्य है, अगर शर्त पूरी की जाए तो। जैसे – यदि आप कठिन अध्ययन करोगे तो, आप परीक्षा में पास हो सकते है।

पहचान: – अगर ये हो/करे/करेंगे, ……. तो वो होगा/हो सकता है।

Rule: – If/When + Present Simple,…..Will/May/Might/Could.

Examples: –

  • यदि रोहन कठिन अध्ययन करेगा, तो वह परीक्षा पास कर सकता है।
  • If Rohan study hard, he could pass the exam.
  • अगर आज बारिश हुई, तो शायद वो मीटिंग कैंसिल कर देंगे।
  • If it rains today, he might cancel the meeting.
  • अगर मैं जल्दी आ गया, तो मैं पार्टी में जा सकता हूँ।
  • If I arrive early, I may go to the party.
  • यदि आप कांच पर एक पत्थर फेंकोगे, तो यह टूट जाएगा।
  • If you throw a stone at the glass, it will break.
  • अगर तुम उसे नहीं बुलाओगे, तो मैं भी नहीं आऊंगा।
  • If you don’t invite her, I won’t come either.
  • यदि आप समय पर नहीं आओगे, तो हमें देर हो जाएगी।
  • If you do not arrive on time, we will be late.
  • अगर आप मुझे गाली देंगे ,तो मैं आपका जबड़ा तोड़ दूंगा।
  • If you abuse me, I will break your jaw.
  • अगर वह मुझसे बात नहीं करेगी, तो मैं भी उससे बात नहीं करूंगा।
  • If she doesn’t talk to me, I won’t talk to her either.
  • अगर एंबुलेंस समय पर पहुंच जाए, तो मरीज को बचाया जा सकता है।
  • If the ambulance arrives on time, the patient can be saved.
  • यदि आप समझदारी से मोलभाव करोगे, तो फूलवाला फूल बेच देगा।
  • If you bargain wisely, the florist will sell the flowers.

Second Conditional Sentences Type- 2

यह वर्तमान में काल्पनिक या अवास्तविक (Hypothetical Or Unreal) अवस्था को दर्शाता है, यह कंडीशनल वर्तमान में हमारी कल्पना को दिखाता है, परन्तु इसमें वह काल्पनिक अवस्था होती है जो हो सकता है भविष्य में पूरी हो जाए। जैसे: – अगर मेरे पास पैसे होते, तो मैं तुम्हारी मदद जरूर करता। (If I had money, I would definitely help you.)

पहचान: – अगर ये होता, …… तो ये हो पाता/जाता

Rule: – If + Past Simple,……Would/Could

Examples: –

  • अगर रूचि के पास कार होती तो वो आ जाती।
  • Ruchi would come if she had a car.
  • अगर मेरे पास किताब होती, तो मैं आपको दे देता।
  • If I had a book, I would give it to you.
  • अगर तुम चोर होते तो मैं तुम्हें पीट रहा होता।
  • If you were a thief, I would be beating you.
  • अगर मेरे पास एक कार होती, तो मैं उसे चला रहा होता।
  • If I had a car, I would be driving that.
  • अगर मेरे पास बंदूक होती, तो मैं तुम्हें गोली मार देता।
  • If I had a gun, I would shoot you.
  • अगर तुम दवाई लेते, तो अब तक ठीक हो जाते।
  • If you took medicines, you would be cured by now.
  • अगर मैं तुम्हारी जगह होता, तो मैं उसे बुरी तरह से पीटता।
  • If I were you, I would beat him badly.
  • अगर मैं पुलिस होता, तो सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लेता।
  • If I were a police, I would arrest all criminals.
  • यदि मैं उसका पता जानता, तो मैं तुम्हे बता देता।
  • I would tell you If I knew his address.
  • अगर आप उसे आमंत्रित करते, तो वह जरूर आती।
  • If you invited her, she would definitely come.
  • अगर मैं जॉन की जगह होता, तो ऐसा कभी नहीं कहता।
  • If I were john, I would not say those things.

Third Conditional Sentences Type- 3

इस प्रकार के वाक्यों का प्रयोग तब किया जाता है जब हम एक ऐसी स्थिति के बारे में बात करते है जो पूरी तरह से काल्पनिक है। ये कंडीशनल अतीत की बात करता है। यह एक ऐसी स्थिति को प्रदर्शित करता है जिसका होना अब असंभव है। जैसे: – यदि वे उसे पहले अस्पताल ले जाते, तो उसकी मृत्यु नहीं होती। 

पहचान: – अगर ऐसा हुआ होता, …. तो ऐसा हो चूका होता/कर पाता/सकता था।

Rule: – If + Past Perfect,….Would Have/Could Have

Examples: –

  • अगर मैंने थोड़ा बेहतर खेला होता, तो मैं मैच जीत सकता था।
  • If I had played a little better, I could have won the match.
  • अगर एंबुलेंस समय पर पहुंच जाती तो मरीज को बचाया जा सकता था।
  • If the ambulance had arrived on time, the patient could have been saved.
  • यदि रोहन के पास समय होता, तो वह बेहतर अध्ययन कर सकता था।
  • If Rohan had had time, he could have studied better.
  • अगर मैं तैरना जानता होता, तो मैं इसे डूबने से बचा लेता।
  • If I had known how to swim, I would have saved her from drowning.
  • अगर मैंने उसे प्रपोज किया होता, तो वह आज मेरी पत्नी होती।
  • If I had proposed to her, she would have been my wife today.
  • यदि किराया इतना महंगा होता, तो हम अपने अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं करते।
  • If the rent were too expensive, we wouldn’t have been signed our contract.
  • अगर आपने उस दिन मेरी बात सुनी होती, तो ऐसा नहीं होता।
  • If you had listened to me that day, it would not have happened.

Difference Between Conditional Sentences Type – 2 & Type – 3

दोस्तों अक्सर हर छात्र “Conditional Sentences Type – 2” और “Conditional Sentences Type – 3” के वाक्यों में हमेशा कंफ्यूज रहता है की किस वाक्य में टाइप -2 तथा किस वाक्य में टाइप -3 का इस्तेमाल किया जाए क्योकि इन दोनों के वाक्य बोलने में एक जैसे ही प्रतीत होते है। तो चलिए हम आपकी उलझन को दूर का देते है इसके बाद आप कभी भी कंडीशनल सेंटेंस के टाइप -2 और टाइप 3 में भ्रमित नहीं होंगे।

Conditional Sentences Type – 2 के वाक्यों में हम हमेशा वर्तमान समय से सम्बंधित बात कर रहे होते है इन वाक्यों में बीते हुए समय का कोई लेना देना नहीं होता। यह टेंस हमारी वर्तमान की कल्पना को दिखता है की अगर मैं इस वक़्त ये होता तो वो कर देता, वो होता तो ये कर देता, अगर इस वक़्त मेरे पास पैसे होते तो मैं ये खरीद लेता, अगर इस वक़्त मैं तुम्हारी जगह होता तो ये कर रहा होता। इस प्रकार के वाक्यों को बनाते समय हमारे दिमाग में हमारे अतीत को लेकर कोई पिक्चर नहीं चल रही होती।

लेकिन Conditional Sentences Type – 3 के वाक्य हमेशा हमारे अतीत से जुड़े हुए होते है इस प्रकार के वाक्य बोलने समय हम हमेशा बीते हुए समय के बारे में ही सोच रहे होते है की अगर उस दिन ये कर दिया होता तो आज ये हो जाता, अगर मैं बचपन में पढ़ लिया होता तो मेरी अच्छी जॉब लग गयी होती, अगर मैं उस दिन वहां होता तो मैं उसे बचा लेता।, अगर उस दिन मैं भी दिल्ली गया होता तो, मैंने लाल किला देख लिया होता। मतलब हमारे दिमाग में पूरी पिक्चर हमारे पास्ट को लेकर ही चल रही होती है।

Final Thought:

आज हमने इस आर्टिकल (Conditional Sentence In Hindi) की मदद से कंडीशनल सेंटेंस के चारो रूपों के बारे में सीखा। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे शेयर अवश्य करे।