100 Daily Routine English Sentence With Hindi Meaning

Daily Routine English Sentence With Hindi Meaning

आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल (Daily Routine English Sentence With Hindi Meaning) में १०० ऐसे वाक्य लाये है जो घर परिवार में रोज़ बोले जाते है। इस तरह से सेंटेंस को अगर आप रोज़ बोलते है तो दोस्तों यकीं मानिये आपके लिए स्पीकिंग इंग्लिश बोलना बहुत ही आसान हो जाएगा। प्रतिदिन बोले जाने वाले अंग्रेज़ी वाक्यों का ये हमारा दूसरा आर्टिकल है। पहले आर्टिकल में हमने रोजाना बोले जाने वाली अंग्रेजी के छोटे छोटे वाक्य सीखे थे।

Daily Routine English Sentences With Hindi Meaning 2
Daily Routine English Sentence With Hindi Meaning

Daily Routine English Sentence With Hindi Meaning (1-20)

  • मुझे इसे ठीक करवाना है।
  • I need to get it fixed.
  • मुझे नींद आ रही है।
  • I am feeling sleepy.
  • आपकी राशि क्या है?
  • What star sign are you?
  • उसने पैसा जेब में छिपा लिया।
  • He hid the money in his pocket.
  • अंदाज़ा लगाना मुश्किल है।
  • It’s hard to guess.
  • तुम हमेशा सवाल पूछते रहते हो।
  • You are always asking questions.
  • मुझे लगा शायद आप भूल गए हो।
  • I thought you might have forgotten.

  • शायद वो रास्ता भूल गया हो।
  • He might be lost.
  • मुझे तुम्हे कुछ दिखाना है।
  • I’ve got something to show you.
  • तुम्हे क्या लगा ये कौन है?
  • Who do you think it is?
  • क्या तुम्हे लगता है, मैं जीतूंगा?
  • Do you think, I’ll win?
  • नहीं मुझे ऐसा नहीं लगता।
  • No, I don’t think so.
  • बोलने से पहले सोचा करो।
  • Think before you speak.
  • कल उनकी बहस जो गई।
  • They had an argument yesterday.
  • मैं एक मिनट में आया।
  • I will be back in a minute.
  • एक पिता होने के नाते, मेरा ये फ़र्ज़ है।
  • Being a father, it is my duty.
  • टेबल से प्लेट हटा दो।
  • Move the plate off the table.
  • मुझे बिलकुल भी नाचना नहीं आता।
  • I’m no good at dancing.
  • वो तुमसे मिलकर खुश हो जाएगी।
  • She will be happy to see you.
  • थोड़ी देर में वो तुम्हारे साथ होंगे।
  • They will be with you in a while.

Daily Routine English Sentence With Hindi Meaning (21-40)

  • वो १० बजे से घर पर ही है।
  • He is at home since 10 o’clock.
  • उसकी किसी से नहीं पटती।
  • He doesn’t get along with anyone.
  • वो घर पर रहना पसंद करती है।
  • She loves being at home.
  • मुझे इसकी आदत नहीं है।
  • I am not used to it.
  • तो आदत डाल लो।
  • Then, get used to it.
  • घूर किसको रहे हो?
  • Who are you staring at?
  • तुम समझते क्या हो खुद को?
  • Who do you think you are?
  • मैं तेरा मुँह तोड़ दूंगा।
  • I will break your jaw.
  • मैंने अपना वादा निभाया।
  • I kept my promise.
  • अगर मैं पकड़ा गया तो?
  • What if I get caught?
  • वह एक पेड़ के पीछे छिप गया।
  • He hid behind a tree.
  • अच्छा हुआ तुम आ गए।
  • Good, you are here!
  • वो मेरे पास पैसे के लिए आया था।
  • He had come to me for money.
  • मैं तुम्हारे ही बारे में सोच रहा था।
  • I was thinking about you.
  • तुम्हे मज़ाक लग रहा है।
  • You find it funny!
  • हम उसके भरोसे बैठ नहीं सकते।
  • We can’t depend on him to help.
  • बताओ तुम्हे क्या चाहिए?
  • Tell me what you need?
  • मैंने १५००० रुपए में मोबाइल ख़रीदा।
  • I bought a mobile for Rs.15000.
  • मैं नवंबर में पैदा हुआ था।
  • I was born in November.
  • रोहन काफी देर से खेल रहा है।
  • Rohan has been playing for a long.

Daily Routine English Sentence With Hindi Meaning (41-60)

  • वह दो घंटे में निकलेगा।
  • He will leave in two hours.
  • चाय को कप में डाल दो।
  • Pour the tea into the cup.
  • मैं ठीक आपके सामने खड़ा हूँ।
  • I’m standing right in front of you.
  • वो मुझसे ८ बजे के बाद मिला।
  • He met me after 8.
  • वो इस वक़्त ऑफिस में तो नहीं होना चाहिए।
  • He shouldn’t be in the office right now.
  • हमारी शादी को 2 साल हो चुके हैं।
  • We have been married for 2 years.
  • रोहन ट्यूशन के लिए निकल गया होगा।
  • Rohan would have left for tuition.
  • हमारे पास कार होनी चाहिए थी।
  • We should have had a car.
  • ऐसी कार मेरे पास होना मेरा सपना था।
  • Having such a car was my dream.
  • ऐसी पत्नी मिलना मेरी ख्वाहिश थी।
  • Having such a wife was my will.
  • मैं जल्द ही घर पहुँच रहा हूँ।
  • I’m reaching home soon.
  • मैं उसे जानता भी नहीं हूँ।
  • I don’t even know her.
  • ये तो कुछ और है।
  • This is something else.
  • ये तो कोई और है।
  • This is someone else.
  • क्या तुम कुछ कह रहे हो?
  • Are you saying anything?
  • तुम बहुत देर बाद आये थे।
  • You had come after along.
  • तुम अच्छी तरह से जानते हो, क्यों!
  • You know well, why!
  • उससे ये उम्मीद नहीं थी।
  • I didn’t expect it from her.
  • वो मेरा कोई दोस्त नहीं है।
  • He is not a friend of mine.
  • वो मेरा सगा भाई है।
  • He is my whole brother.

Daily Routine English Sentence With Hindi Meaning (61-80)

  • जल्दी से जल्दी उसकी शादी करा दो।
  • Get him married at the earliest.
  • यह दवा बहुत कड़वी है।
  • This medicine is very bitter.
  • हम एक दूसरे से मिलने नहीं जाते।
  • We don’t visit each other.
  • दूध खट्टा हो गया है।
  • Milk has turned sour.
  • पानी गरम कर दो।
  • Heat the water.
  • चटाई बिछा दो।
  • Lay the mat.
  • समय पर पहुंच जाना।
  • Reach on time.
  • बोलो कब जाना है।
  • Tell me when to go.
  • आज रात यही आराम करो।
  • Take rest here tonight.
  • ये क्या तरीका है?
  • What’s this way?
  • तुम हमेशा मुझे रुलाते हो।
  • You always make me cry.
  • तुमने मेरा दिल जीत लिया।
  • You won my heart.
  • कोई आपको बुला रहा है।
  • Someone is calling you.
  • आज मुझे बहुत से काम करने है।
  • I have to do lots of work today.
  • आप कहाँ जा रहे हो?
  • Where are you going?
  • कहीं जाना है क्या आपको?
  • Do you want to go somewhere?
  • वापिस कब आओगे?
  • When will you come back?
  • थोड़ी देर में वापिस आ जाऊंगा।
  • I will be back in a while.
  • जल्दी आना।
  • Come early.
  • मैं तुम्हारा इंतज़ार करूंगी।
  • I’ll wait for you.

Daily Routine English Sentence With Hindi Meaning (81-100)

  • तुम कितनी देर से आये हो।
  • You are too late.
  • अगर मैं न आऊं तो?
  • What if I don’t come?
  • मैं तुमसे कभी बात नहीं करूंगी।
  • I will never talk to you.
  • मैं जल्दी आने की कोशिश करूंगा।
  • I will try to come early.
  • मैं कल तक आने की कोशिश करूंगा।
  • I will try to come by tomorrow.
  • क्या तुम उन्हें जानते हो?
  • Do you know them?
  • मैं उन दोनों को जानता हूँ।
  • I know both of them.
  • इसे टेबल पर रख दो।
  • Put it on the table.
  • मैं मन ही मन हॅंस पड़ा।
  • I laughed to myself.
  • जूते पहन लो।
  • Put on the shoes.
  • जूते उतार लो।
  • Take off the shoes.
  • अपने बाल बना लो।
  • Comb your hair.
  • ये मेरी मज़बूरी है।
  • It’s my compulsion.
  • संतरा छील दो।
  • Peel off the orange.
  • खाना लगा दो।
  • Serve the food.
  • खाना ठंडा हो रहा है।
  • Your food is getting cold.
  • ये किस चीज़ का शोरूम है।
  • What’s shown in this showroom.
  • चप्पल उलटी पड़ी है।
  • The sandal is upside down.
  • कपड़े सूखा दो।
  • Put the clothes to dry.
  • मुझे नींद नहीं आ रही थी।
  • I wasn’t feeling sleepy.

Final Thought:

आज अपने इस आर्टिकल (Daily Routine English Sentence With Hindi Meaning) में हमने रोज प्रयोग होने वाले अंग्रेजी के वाक्य सीखे। अगर आप भी अंग्रेजी सीखना चाहते है तो रोजाना Daily Routine English Sentences की प्रैक्टिस करे और इन वाक्यों को बोल बोल करे पढ़े ताकि ये वाक्य आपको अच्छे तरह से याद हो जाए। जब भी आप अपने घर में या अपने दोस्तों से बात करें तो इन वाक्यों का प्रयोग जरूर करें जिससे आपको ये वाक्य अच्छे से याद हो जाएंगे।

1 thought on “100 Daily Routine English Sentence With Hindi Meaning”

Comments are closed.