Could का प्रयोग सीखिए | Use And Meaning of Could In Hindi

Use And Meaning of Could In Hindi

आज के इस आर्टिकल (Use of Could In Hindi) में हम Could Ka Prayog सीखेंगे और जानेंगे की कुड का प्रयोग हमें कब और किस प्रकार के वाक्यों में करना चाहिए।

Could का प्रयोग अतीत (Past) की क्षमता का बोध कराने के लिए या किसी से विनम्र निवेदन (Polite  Request) करने के लिए किया जाता है, Indirect Speech के वाक्यों में इसका प्रयोग “Can” के पास्ट (Past) के रूप में भी किया जाता है।

“Could” का प्रयोग निम्नलिखित को व्यक्त के लिए किया जाता है:

  • Polite Request
  • Past Ability/Capacity/Power
  • As Past of “Can”
  • Conditional Sentences

For Example:-

1). Could I use your laptop charger to charge my laptop? → Polite Request

2). When I was young, I could run 2 miles continuously. → Past Ability/Power/Capacity

3). Rohan said he can could win the race. → As Past of Can

4). He could have won the race if he had prepared well. → Conditional Sentences

चलिए आज के इस आर्टिकल (Use of Could In Hindi) में हम कुड के सभी प्रयोग के बारे में जान लेते है।

Use of Could To Make Polite Request

Could का प्रयोग हम किसी से विनम्र अनुरोध/निवेदन करने के लिए कर सकते है। जैसे – क्या मैं आपका लैपटॉप चार्जर का इस्तेमाल कर सकता हूँ।

Structure: – Could + Subject + V1 + other word?

Examples:-

  • क्या हम अब जा सकते हैं?
  • Could we go now?
  • क्या आप मेरे बैग पकड़ सकते हैं?
  • Could you carry my bags?
  • क्या तुम मुझे अपनी कलम उधार दे सकते हो?
  • Could you lend me your pen?
  • क्या मैं आपको बाद में फोन कर सकता हूँ?
  • Could I call you later?
  • क्या आप मुझे एक गिलास पानी दे सकते हैं?
  • Could you please give me a glass of water?

Use of Could To Express Past Ability/Power/Capacity

“Could” का प्रयोग अतीत (Past)  की योग्यता/क्षमता का बोध कराने के लिए किया जाता है। जैसे – जब मैं तुम्हारी उम्र का था, बिना रुके ५ किलोमीटर दौड़ सकता था।

Structure (1): – Subject + Could + V1 + Other Word. 

Structure (2): – Subject + Could Have+ V3 + Other Word.

Examples:-

  • जॉन पियानो बजा सका।
  • John could play the piano.
  • रोहन भाग सकता था, लेकिन वह नहीं भागा।
  • Rohan could have run away, but he didn’t.
  • जब मैं 10 साल का था तब मैं शतरंज खेल सकता था।
  • I could play chess when I was 10.
  • जब वह बच्ची थी तब वह पेड़ों पर चढ़ सकती थी।
  • She could climb trees when she was a child.

Use of Could As Past Of “Can”

Could का प्रयोग “Indirect Speech” के वाक्यों में “Can” के पास्ट के रूप में किया जाता है। जैसे – रोहन ने कहा की वह रेस जीत सकता है।

जब वाक्य में फर्स्ट क्लॉज़ (First Clause) पास्ट में होता है तो सेकेंड क्लॉज़ (Second Clause) में “Can” की जगह “Could” का प्रयोग किया जाता है। 

For Example – Ruhi said that ( First Clause) she could swim (Second Clause). इस प्रकार के वाक्य में हम “Can” का इस्तेमाल नहीं करते।

Structure : – Subject + V2 + Other,..Subject + Could + V1 + Other Word.

Examples:-

  • जॉन ने कहा कि वह चीनी भाषा अच्छी तरह से बोल सकता है।
  • John said that he could speak Chinese well.
  • रूही ने कहा कि वह अच्छी तरह से चीनी भाषा नहीं बोल सकती है।
  • Ruhi said that he could not speak Chinese well.
  • डॉक्टर ने कहा कि वह बच सकता है।
  • The doctor said that he could survive.
  • मेरे दोस्त ने कहा कि वह अगले महीने एक कार खरीद सकता है।
  • My friend said he could buy a car next month.

Use of Could In Conditional Sentences

कंडीशनल वाक्यों  (Conditional Sentences) में काल्पनिक (Hypothetical) सिचुएशन को व्यक्त करने के लिए Could का प्रयोग किया जाता है। जैसे – वह रेस जीत सकता था, यदि उसने अच्छी तरह तैयारी की होती।

Structure (1): – If +Subject + V2 + Other,..Subject + Could + V1 + Other. → (Second Conditional)

Structure (2): – If +Subject + Had + V3 + Other,..Subject + Could Have + V3 + Other. → (Third Conditional)

Examples:-

  • अगर मेरे पास एक कार होती, तो मैं उसके जन्मदिन की पार्टी में जा पाता।
  • If I had a car, I could go to her birthday party.
  • मैं शिमला में होता, तो मैं बर्फ-बारी देख पाता।
  • If I were in Shimla, I could see snow falling.
  • अगर सचिन नहीं खेले होते, तो भारत मैच हार सकता था।
  • If Sachin had not played, India could have lost the game.
  • मैं अब तक अंग्रेजी सीख सकता था अगर मैंनेअंग्रेजी क्लास ज्वाइन की होती।
  • I could have learned English by now if I had joined the English class.

20 Could Example Sentences In Hindi

1). क्या आप मेरे लिए टैक्सी बुला सकते हैं?
Could you call a taxi for me?

2). क्या तुम कल आकर मुझसे मिल सकते हो?
Could you come and see me tomorrow?

3). ऐसा करने पर आपको गिरफ्तार किया जा सकता है।
You could get arrested for doing that.

4). सन्नाटे में हम घड़ी की टिक टिक सुन सकते हैं।
In the silence, we could hear the clock ticking.

5). मैं इतना थक गया हूं कि एक हफ्ते तक सो सकता हूं।
I’m so tired I could sleep for a week.

6). वह बीमार थे, इसलिए नहीं आ सके।
He was ill, therefore could not come.

7). युद्ध अभी और एक साल तक चल सकता है।
The war could run on for another year yet.

8). काश मैं आपकी मदद कर पाता, लेकिन मैं नहीं कर सकता।
I wish I could help you, but I can’t.

9). क्या आप चीनी पास कर सकते हैं, कृपया?
Could you pass the sugar, please?

10). मैं अपनी सीट से पूरा मैदान देख सकता था।
From my seat, I could see the whole ground.

11). मैं उस यात्रा को आंखें बंद करके कर सकता था।
I could do that journey with my eyes shut.

12). क्या आप खिड़की खोलकर मुझे उपकृत कर सकते हैं?
Could you oblige me by opening the window?

13). क्या मुझे इसकी रसीद मिल सकती है?
Could I have a receipt for that, please?

14). मैं जितनी जल्दी हो सके सीढ़ियों से नीचे भागा।
I ran down the stairs as fast as I could.

15). क्या आप मुझे रात के लिए बिस्तर दे सकते हैं?
Could you give me a bed for the night?

16). क्या आप उसे रविवार को लंच के बारे में याद दिला सकते हैं?
Could you remind her about lunch on Sunday?

17). तुम इतने मूर्ख कैसे हो सकते थे कि उसके प्यार में पड़ गए?
How could you have been so foolish as to fall in love with her?

18). क्या आप कृपया अंतिम बिंदु स्पष्ट कर सकते हैं?
Could you clarify the last point, please?

19). उसने झिझक कर मुझसे पूछा कि क्या वह मेरे पास बैठ सकती है।
She hesitated and asked me if he could sit near me.

20). मैंने अपने पिता से पूछा कि क्या मैं बाहर जा सकता हूं।
I asked my father if I could go out.

Final Thought:

आज के इस आर्टिकल (Use Of Could In Hindi) में हमने कुड का प्रयोग सीखा और जाना की कुड का प्रयोग हमें कब और किस प्रकार के वाक्यों बनाने में करना चाहिए। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया तो कृपा नीचे कमेंट करे।