Use Of May In Hindi | Meaning Of May In Hindi
आज के इस आर्टिकल (Use Of May In Hindi) में हम May का प्रयोग सीखेंगे और जानेंगे की May का प्रयोग हमें कब और किस प्रकार करना चाहिए।
‘MAY’ का प्रयोग आमतौर पर सम्भावना व्यक्त करने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग अनुमति मांगने या किसी को अनुमति देने और किसी को शुभकामनायें देने के लिए भी किया जा सकता है।
“MAY” का प्रयोग निम्नलिखित को व्यक्त करने के लिए किया जाता है जैसे की : –
- (1) Possibility/सम्भावना व्यक्त करने के लिए
- (2) Permission/अनुमति मांगने के लिए
- (3) Bless/Wish/आशीर्वाद / इच्छा व्यक्त करने के लिए
- (4) Purpose/उद्देश्य व्यक्त करने के लिए
For Example:
- (1) It may be rain here tonight. → (Possibility)
- (2) May I take two days off? → (Permission)
- (3) May you be a doctor/lawyer. → (Bless/Wish)
- (4) We drink milk so that we may get energy. → (Purpose)
TO EXPRESS POSSIBILITY
संभावना व्यक्त करने के लिए – ‘MAY’ का प्रयोग सम्भावना (Possibility) को व्यक्त करने के लिया किया जाता है। हम इस ‘Modal Verb’ का प्रयोग सम्भावना को व्यक्त करने के लिए तब करते है। जब कुछ होने या न होने की सम्भावना 50 – 50 % होती है।
Structure: Subject + May + V1 + other words.
Examples: –
1). आज रोहन लेट आ सकता है।
# Rohan may come late today.
2). हमें देर हो सकती है।
# We may be late.
3). आज यहाँ ओले पड़ सकते है।
# It may hail here today.
4). रूचि कार नहीं चला सकती।
Ruchi may not drive a car.
5). बाहर बहुत बादल है, बारिश हो सकती है।
# It is cloudy outside, It may rain.
TO ASK FOR & GIVE PERMISSION
अनुमति मांगने या देने के लिए – “MAY” का प्रयोग किसी से अनुमति मांगने या किसी को अनुमति देने के लिए भी किया जाता है। इसका प्रयोग तब करते है जब हम अपने किसी सीनियर से कोई अनुमति मांगते है।
Structure: May + Subject + V1 + other words ?
Examples: –
1). क्या मैं कमरे में आ सकता हूँ?
# May I come into the room?
2). क्या मैं तुम्हारे साथ लंच कर सकता हूँ?
# May I have lunch with you?
3). क्या मैं इसे ले सकता हूँ?
# May I take it?
4). हाँ तुम इसे ले सकते हो।
# Yes, you may take it.
5). परीक्षा के समय आप अपना मोबाइल अपने साथ नहीं रख सकते हैं।
# You may not keep your mobile with you at the time of examination.
TO BLESS/WISH/PRAY
जब हम किसी को आशीर्वाद देते है या कोई दुआ मांगते है या किसी के लिए कोई प्रार्थना करते है तो Modal Verb ‘May’ का प्रयोग किया जाता है।
Structure: May + Subject + V1 + other words.
Examples: –
1). भगवान करे आप लंबे समय तक जियें।
# May you live long.
2). भगवान् तुम्हें आशीर्वाद दे।
# May God bless you.
3). भगवान् तुम सभी की सहायता करे।
# May God help you all.
4). ईश्वर आपको और आपके बच्चों पर कृपा करें।
# May God favor you and your children.
5). भगवान् करे तुम्हारी सभी इच्छाएँ पूरी हो।
# May every one of your desires come true.
TO EXPRESS PURPOSE
उदेशय को व्यक्त करने के लिए – जब हम किसी कार्य को करने का उदेश्य प्रकट करना चाहते है तो वहाँ पर ‘May’ का प्रयोग करते है।
Structure: Sub + V1/V5 + Other + That + Sub + V1 + Other.
“That” के स्थान पर “So that/In order that” का भी प्रयोग कर सकते है।
Examples: –
1). मैं हर दिन टहलने जाता हूँ, ताकि मेरा वजन कम हो सके।
# I go for a walk every day so that I may lose weight.
2). हम मंदिर जाते है ताकि भगवान् हमें आशीर्वाद दे।
# We go to a temple in order that God may bless us.
3). अजय कड़ी मेहनत कर रहा हैं ताकि वह सफलता प्राप्त कर सकें।
# Ajay is working hard that he may get success.
4). वह कड़ा अध्ययन कर रही है ताकि वह एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में दाखिला ले सके।
# She is studying hard so that she may get admitted in a reputed university.
5). वह व्रत रखती है ताकि उसे अच्छा जीवनसाथी मिल सके।
# She keeps fast so that she may get the best life partner.
May Sentences Exercise In Hindi
1. वह शायद तुम्हारा पीछा कर सकता है।
2. आज बादल छाये हुए है, शायद बरसात हो सकती है।
3. वह शायद अगले महीने कनाडा जा सकता है।
4. क्या मैं तुम्हारा मोबाइल इस्तेमाल कर सकता हूँ?
5. वह रोज मंदिर जाती है ताकि उसकी बेटी को अच्छी नौकरी मिल सके।
Final Thought
आज के इस आर्टिकल (Use of May In Hindi) में हमने May ka Prayog सीखा। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया तो नीचे कमेंट जरूर करे।
Tags#: May का प्रयोग सीखिए | Use Of May In Hindi | May Sentences In Hindi | May Sentences Examples In Hindi | Meaning Of May In Hindi | May Meaning In Hindi