Might का प्रयोग सीखिए | Use of Might In Hindi | Might Sentences In Hindi

Use of Might In Hindi

आज के इस आर्टिकल (Use Of Might In Hindi) में हम Might के प्रयोग सीखेंगे की Might का प्रयोग हमें कब और किस तरह से करना चाहिए। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप Might ka Prayog अच्छी तरह से सीख जायेंगे।

“Might” एक Modal Verb है जिसका प्रयोग आमतौर पर May की तरह ही सम्भावना (Possibility) व्यक्त करने के लिए किया जाता है। परन्तु Might ka Prayog तब किया जाता है जब कुछ होने या न होने की सम्भावना बेहद कम होती है इसका प्रयोग प्राय: Conditional Sentences के वाक्य बनाने में भी किया जाता है। आज हम ‘Might’ के सभी प्रयोग के बारे में सीखेंगे।

It is used to express:

(1) Possibility
(2) As Past of ‘May’ 
(3) In Conditional Sentences

For Example – 

(1) It might be rain here today. → (Possibility)
(2) He said that he might go there. → (Past of May)
(3) If Rupa worked hard, she might get success. → (Conditional Sentences)

आईये एक-एक करके Might के सभी प्रयोग (All Use Of Might In Hindi) के बारे में विस्तार से जानते है

(1) सम्भावना व्यक्त करने के लिए (To Express Possibility)

“Might” का प्रयोग ‘May’ की तरह ही सम्भावना (Possibility) व्यक्त करने  के लिए किया जाता है पर  ‘May’ का प्रयोग तब करते है जब कुछ होने की सम्भावना 50/50 % होती है। और ‘Might’ का प्रयोग तब करते है जब कुछ होने की सम्भावना 10-20 %  होती है।

Might ka Prayog तीन तरह की सम्भावना व्यक्त करने के लिए किया जा सकता है:

  • (1) For Present Possibility
  • (2) For Past Possibility
  • (3) For Future Possibility

ध्यान रहे जब भी हम Might का प्रयोग Present और Future की सम्भावना को व्यक्त करने के लिए करेंगे तो Might Ka Prayog तब ही किया जायेगा जब कुछ होने की सम्भावना बहुत ही कम हो।

For Examples: –

  • शायद वह पुरस्कार जीत सकती है।
  • She may win a prize. (Possibility 50% – 60%)
  • She might win a prize. (Possibility 10% – 20%)
  • शायद वह आज लेट आएगा।
  • He may come late today. (Possibility 50% – 60%)
  • He might come late today. (Possibility 10% – 20%)

Other Example:

  • शायद उसे आज देरी हो सकती हैं।
  • He Might get late today.
  • बच्चा भूखा हो सकता है।
  • The child might be hungry.
  • हो सकता है वह सब कुछ जानता हो।
  • Might be he knows everything.
  • शायद रूचि व्यस्त हो सकती है।
  • Ruchi might be busy.

Use Of Might For Past Possibility:

May का पास्ट Might होता है पास्ट की सम्भावना को व्यक्त करने के लिए हमेशा Might का ही प्रयोग किया जाता है चाहे कुछ होने की सम्भावना May की तरह ही 50 से 60 प्रतिशत हो या फिर Might की तरह कम।

For Example:

  • शायद वह पुरस्कार जीत सकती थी।
  • She Might win a prize.
  • शायद उसे देरी हो सकती थी।
  • She might get late.
  • 10 बज चुके है। शायद वो अब तक आ गई होगी।
  • It’s 10 o’clock. She might have arrived by now.
  • शायद वह 24 तारीख को बाहर गया होगा।
  • He might have gone out on the 24th.

(2) As Past Of “May”

“Might” का प्रयोग Indirect Speech के वाक्यों में  ‘May’ के पास्ट के रूप में किया जाता है।

Structure: Subject + V2 + other,.. subject + might + V1 + other words.

Examples: –

  • उसने कहा की शायद वह एक कार खरीद सकती है।
  • She said that she may buy a car.
  • She said that she might buy a car.

Note: जब भी पहला वाक्य (She said that) पास्ट में हो तो दूसरा वाक्य में हमेशा Might का प्रयोग होता है। (Said is the past form of say)

  • उसने कहा कि शायद वह कल बेंगलुरु का दौरा कर सकते हैं।
  • He said that he might visit Bengaluru tomorrow.
  • रोहन ने कहा की शायद वह दिल्ली जा सकता है।
  • Rohan said that he might go to Delhi.

(3) Use Of Might In Conditional Sentences

Might का प्रयोग Conditional Sentences के  वाक्यों में भी किया जाता है।

Structure (1): If + S + V2 + Other,..S + Might + V1 + Other. → (Second Conditional)

Structure (2): If + S + Had + V3 + Other,..S + Might Have + V3 + Other. → (Third Conditional)

Examples: –

  • अगर आप कठिन परिश्रम करते, तो शायद आपको सफलता मिल जाती।
  • If you worked hard, you might get success.
  • अगर मेरे पास समय होता तो शायद मैं पार्टी में चला जाता।
  • If I had time, I might go to the party.
  • अगर उसने किताब पढ़ी होती, तो शायद उसे जवाब पता होता।
  • If she had read the book, she might have known the answer.
  • अगर मेरे पास पर्याप्त पैसे होते, तो शायद मैं एक कार खरीद सकता था।
  • If I had had enough money, I might have bought a car.

Final Thought:

आज के इस आर्टिकल (Use of Might In Hindi) में हमने Might ka Prayog सीखा। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया तो नीचे कमेंट अवश्य करे।