All Use Of Should Have In Hindi
आपका हमारी इस पोस्ट पर स्वागत है। आज के इस आर्टिकल (Use Of Should Have In Hindi) में हम Should Have का प्रयोग सीखेंगे और जानेंगे की Should Have का प्रयोग हमें कब और किस प्रकार करना चाहिए।
‘Should‘ की Past Form ‘Should Have‘ होती है। इसके साथ हमेशा Verb की Past Participle Form (V3) का प्रयोग किया जाता है।
जिस प्रकार ‘Should’ का प्रयोग वर्तमान में किसी को सलाह या राय देने के लिए किया जाता है इसी प्रकार ‘Should Have’ का प्रयोग ऐसी घटना के बारे में सलाह देने के लिए किया जाता है जो भूतकाल में घट चुकी हो।
जैसे की – (1) आपको कल रात घर जल्दी चला जाना चाहिए था। (2) आपको पार्टी में ज्यादा शराब नहीं पीनी चाहिए थी।
‘Should Have’ का प्रयोग अनेक प्रकार से किया जा सकता है:-
- 1. Should Have – चाहिए था/थी
- 2. Should Have Been – होना चाहिए था
- 3. Should Have Had – पास होना चाहिए था
आज हम अपनी इस पोस्ट (Use Of Should Have In Hindi) में इन्हीं तीनों के बारे में विस्तार से जानेंगे
Should Have – चाहिए था/चाहिए थी Structure: – Sub. + Should Have + V3 + Other Word. |
जब हिंदी वाक्य के अंत में ‘चाहिए था’ या ‘चाहिए थी’ जैसे शब्द का प्रयोग हो तो उनकी अंग्रेजी बनाने के लिए उसमे ‘Should Have’ का प्रयोग होता है।
- रोहन को अब तक एयरपोर्ट पहुंच जाना चाहिए था।
- Rohan should have reached the airport by now.
- कम से कम एक बार, आपको रूचि से बात करनी चाहिए थी।
- At least once, you should have talked to Ruchi.
- आपको इतना महंगा लैपटॉप नहीं खरीदना चाहिए था।
- You should not have bought such an expensive laptop.
- आपको उससे बिल्कुल भी बात नहीं करनी चाहिए थी।
- You should not have talked to her at all.
Should Have Been – होना चाहिए था Structure: – Sub. + Should have + been + Noun/V3 + Other Word. |
- आपको एक आइ ए एस अफसर होना चाहिए था।
- You should have been an IAS officer.
- भवन अब तक बनकर तैयार हो जाना चाहिए था।
- The building should have been ready by now.
- आपको एक सिविल इंजीनियर नहीं होना चाहिए था।
- You shouldn’t have been a civil engineer.
- मुझे उस समय उसके साथ नहीं होना चाहिए था।
- I shouldn’t have been with him at the time.
Should Have Had – पास होना चाहिए था Structure: – Sub. + Should Have + Had + Noun + Other Word. |
- इस लैपटॉप को खरीदने के लिए हमारे पास और पैसे होने चाहिए थे।
- We should have had more money to buy this laptop.
- उसके पास अंग्रेजी ग्रामर की किताब होनी चाहिए थी।
- She should have had an English grammar book.
- रोहन के पास एक पियानो नहीं होना चाहिए था।
- Rohan should not have had a piano.
- उसके पास मेरा पेन नहीं होना चाहिए था।
- He shouldn’t have had my pen.
- क्या रोहन के पास एक पियानो होना चाहिए था?
- Should Rohan have had a piano?
- क्या उसके पास मेरा पेन होना चाहिए था?
- Should he have had my pen?
Other Examples to Practice (Use Of Should Have In Hindi) |
- मुझे कल उसके साथ पिकनिक पर जाना चाहिए था।
- I should have gone on a picnic with him yesterday.
- आपको बारिश में इतनी तेज गाड़ी नहीं चलानी चाहिए थी।
- You should not have driven so fast in the rain.
- क्या उन्हें पार्टी में जाना चाहिए था?
- Should they have gone to the party?
- मुझे कौन सी फिल्म देखनी चाहिए थी?
- Which movie should I have seen?
- मुझे कौन सी फिल्म नहीं देखनी चाहिए थी?
- Which movie should I not have seen?
- क्या रोहन को वहाँ भेजा जाना चाहिए था?
- Should Rohan have been sent there?
- क्या उसे हमारी टीम का कप्तान होना चाहिए था?
- Should he have been the captain of our team?
- मुझे उसके बुरे समय में उसके साथ रहना चाहिए था।
- I should have been with her in her bad times.
- राहुल को श्रेया का दिल नहीं तोड़ना चाहिए था।
- Rahul shouldn’t have broken Shreya’s heart.
- मेरे माता-पिता को 10 बजे तक घर आ जाना चाहिए था।
- My parents should have come home by 10 o’clock.
- बारिश अब तक रुक जानी चाहिए थी।
- The rain should have stopped by now.
- आपको उसे इस तरह अकेला नहीं छोड़ना चाहिए था।
- You shouldn’t have left him alone like this.
Final Thought:
आज की इस पोस्ट (Use Of Should Have In Hindi) में हमने Should Have के बारे में पढ़ा और सीखा की Should Have Ka Prayog किस प्रकार हमें करना चाहिए अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।