Use of Since and For In Tense In Hindi

Use of Since and For In Tense In Hindi

आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है, आज इस आर्टिकल (Use of Since and For In Hindi) में हम Since और For के बीच में अंतर जानेंगे, कि टेंस के वाक्यों में इन दोनों का प्रयोग किस प्रकार किया जाता है। अक्सर इन दोनों ही शब्दों का प्रयोग Present, Past और Future टेंस के Perfect Continuous Form में होता है।

How to Use of Since and For In Tense In Hindi

 (1) जब हम Point in time की बात करते है जैसे:- 8 o’clock, 4 A.M, 2nd October, May, Sunday, 2017, Yesterday, Morning & Evening Etc. तो वाक्य में “Since” का प्रयोग होता है।

(2) जब हम Duration of time की बात करते है जैसे:- 10 seconds, 30 minutes, 3 hours, 4 weeks, 6 months, 2 years, for a long, for a while & for many days & for many hours/days/months/years Etc. तो वाक्य में “For” का प्रयोग होता है।

Easy Trick to Use Since and For In Tense In Hindi

Use Of Since In Hindi

Since का प्रयोग हम उस समय को बताने के लिए करते है जो हम घड़ी या कैलेंडर में देख सकते है जैसे की:

घड़ी में देखे जाने वाला समय:

  • 2 A.M., 12 P.M, 2:30 P.M., 4:15:30 A.M.
  • 6 o’clock
  • 3 बजकर 45 मिनट
  • सुबह/शाम के 4 बजे से
  • 5 In the morning.

कैलेंडर में देखे जाने वाला समय:

  • Day: Sunday, Monday, Tuesday & So on…
  • Month: January, February, March & So on…
  • Date: 15th August, 2nd January, 30th April…
  • Year: 2010, 1995, 2016, 1857, 2021…
  • Festival: Diwali, Holi, Christmas, Raksha Bandhan…
  • Occasion: Republic Day, Gandhi Jayanti, New Year…

इनसे अलग दिन के सभी पहर जैसे Morning, Afternoon, Evening, Night, Midnight के लिए भी Since का प्रयोग होता है, Today और Yesterday के लिए भी Since का ही प्रयोग किया जाता है।

Since Example Sentences:

  • Radha has been working since 5 am / 12:30 pm / 3 o’clock.
  • She has been studying since morning/evening/night/midnight.
  • Rohan has been working here since Diwali / Holi / Gandhi Jayanti.
  • They have been playing since today/yesterday.

Use of For In Hindi

For का प्रयोग समय की अवधि को बताने के लिए किया जाता है। जब भी हम किसी को यह बताना चाहते है की किसी काम को करते हुए कितना समय बीत चूका है तो हम हमेशा टेंस के वाक्यों में For का प्रयोग करते है।

वह बीता हुआ समय कुछ भी हो सकता है जैसे 1 सेकंड / 1 मिनट / 1 घंटा / 1 दिन / 1 हफ्ता / 1 महीना / 1 साल / 1 दशक / 1 सदी या कुछ भी।

For Example Sentences:

  • He has been running for 3 hours / 2 days / one week.
  • The patient has not been speaking for 6 days.
  • Ravi has been living in Delhi for 8 months / 3 years / 2 decades.
  • It has been raining continuously for 2 weeks.

कुल मिलाकर जब भी हम टेंस के वाक्य में किसी काम के शुरू होने का समय बताते है तो ‘Since’ का प्रयोग करते है जैसे वह शादी के बाद से नौकरी कर रही है।

इस वाक्य में शादी के बाद का दिन नौकरी के शुरू होने का दिन है तो हम इस वाक्य की इंग्लिश में ‘Since’ का प्रयोग करेंगे (She has been working since her marriage.)

और यदि उसकी शादी को हुए 5 साल बीत चुके है और हम ये कहे की वह 5 साल से नौकरी कर रही है तो यहां पर बीता हुआ समय 5 साल है जिसे बताने के लिए हमेशा “For” का प्रयोग किया जायेगा। (She has been working for 5 years.)

चलो इसे एक टेबल की मदद से समझते है।

मानलो आज तारीख 23 अप्रैल 2021 है और समय शाम के 4:00 बजे है और दिन है शुक्रवार हम जो भी कैलकुलेशन करेंगे इस टाइम और दिन के हिसाब से करेंगे।

He has been Working here ___________ . (Use Since/for & time according to the table.)

काम के शुरू होने का समय (Since)बीता हुआ समय (For)
2 p.m.2 hours
morning.7 hours (माना काम 9 बजे शुरू हुआ)
yesterday1 day.
Wednesday2 days
January3 months
20156 years

Since and For Worksheet

  1. Dogs have been barking ________ midnight. (Since/For)
  2. Dogs have been barking ________ 2 hours. (Since/For)
  3. They have been fighting _________ many hours. (Since/For)
  4. The farmers have been protesting ______ November. (Since/For)
  5. I have been using this mobile ______ 2015. (Since/For)
  6. She has been calling you at her home _______ Friday. (Since/For)
  7. I have been working in this company ______ Diwali. (Since/For)

Final Thought:

आज इस आर्टिकल (Use of Since and For In Tense In Hindi) में हमने Since / For का प्रयोग सीखा और जाना की इन दोनों को प्रयोग टेंस के वाक्यों में किस प्रकार करते है उम्मीद करता हूँ इस आर्टिकल को पढ़कर आपके सभी डॉउट क्लियर हो गए होंगे अगर फिर भी आपको कोई परेशानी है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते है।